Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी यादव में नैतिकता बची हो तो नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकार करने से करें इनकार- सुशील मोदी

पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधानमंडल दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है। मेवालाल चौधरी का मामला सामने आने पर उन्होंने अविलम्ब मंत्री पद से इस्तीफा दिया। आईआरसीटीसी घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव में अगर नैतिकता हो तो नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकार करने से इनकार करें।

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया में विश्वास नहीं है, इसीलिए कम वोटों से हारने का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं जबकि हकीकत है कि 11 से ज्यादा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की हार 2 हजार से कम जिनमें मटिहानी 333, डेहरी 464 वोट, कुढ़नी 712 और बखरी में 777 वोट से हुई है।

उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि हम दुनिया को दो आंखों से देख रहे हैं मगर ध्यान रखें, हजारों आंखें हमको देख रही हैं। हमारी इस जीत में हजारों कार्यकर्ताओं, समर्थकों का महत्वपूर्ण योगदान है। जीतने वाला समझता है कि उसके कारण जीत हुई है, जबकि हारने वाला दूसरों पर दोषारोपण करता है।

विधायकों को सुझाव दिया कि विधान सभा सत्र के बाद ‘धन्यवाद यात्रा’ पर निकलें, जिन गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान नहीं जा पाए हैं, वहां सबसे पहले जाएं, सभी पंचायतों में जाएं और सभी का जिसने वोट दिया, जिसने नहीं दिया का आभार व्यक्त करें। शादी-विवाद, श्राद्ध आदि किसी भी आमंत्रण को नहीं छोड़े, अपना मोबाइल हमेशा आॅन रखें तथा घर या कार्यालय में दो घंटे मिलने की जगह तय करें। आम लोगों के लिए मिल कर समस्या बताने की व्यवस्था करें। हिदायत दी कि अपनी सभी गतिविधियों से घर, परिवार, रिश्तेदारों व बेटा आदि को दूर रखें।