Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

तेजस्वी यादव को राजनीति में अनुभव की कमी : मांझी

पटना : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया की उनके गठबंधन के सहयोगी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजनीति में अनुभव की कमी है। 17वीं लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने लगभग दो सौ चुनावी जनसभा की पर एक भी सीट नहीं जीत पाए। यह दर्शाता है की उनमे अनुभव की कमी है और इस हार की वजह से वह अवसाद में चले गए है। इस प्रेस वार्ता में हालाँकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया की वह कहाँ गए है।

गौरतलब है की मांझी गुरुवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक कर रहे थे इस बैठकक में बिहार के मुजफ्फरपुर में एईएस से हुई बच्चों की मौत पर भी चर्चा की गई तथा इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दोषी बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।

हाल में बिहार के मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा में एईएस और लू के कारण हुई मौत पर सरकार की विफलता बताते हुए 26 जून को पटना में महाधरना का भी एलान किया।

उन्होंने यह भी बताया की पार्टी 9 अगस्त से सदस्यता अभियान शरू करेगी और यह अभियान तीन महीने तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया की 20 अक्टूबर को पटना में एक कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित की जाएगी।