तेजस्वी ने विधानसभा में पूछा, अब तक CBI जांच की सिफारिश क्यों नहीं की?

0

पटना : एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले पर आज सोमवार को विधानसभा में भी जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से पूछा कि वह सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही? सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू द्वारा इस केस की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है। इसके बावजूद बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही। जांच का आदेश देने में इतना विलंब क्यों हो रहा है?

तेजस्वी ने कहा कि राजद पहली पार्टी थी, जिसने सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। हम लोग चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। पूरा देश जानना चाहता है कि सुशांत की मौत की पीछे क्या कारण है। सुशांत उभरते हुए सितारे थे और अचानक उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

swatva

सदन में कमोबेश सभी दलों के सदस्यों ने महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए। महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ कैसा बर्ताव किया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों को जांच के लिए गाड़ी तक नहीं दी गई और उन्हें धक्का देकर जबरदस्ती वैन में बिठाया गया। जांच के लिए गए एक आईपीएस अफसर को जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया। ऐसे में सीबीआई की निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here