Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

तेजस्वी ने सुमो से पूछा, क्या पीएम पर नहीं रहा भरोसा जो नीतीश को बनाया कप्तान?

पटना : बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर भाजपा और जदयू के बीच मचे घमासान में नेता प्रतिपक्ष और फिलहाल राजद की कमान थामने वाले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर उन्हीं के बयान को आधार बनाकर निशाना साधा। श्री मोदी ने कल कहा था कि नीतीश ही बिहार एनडीए के कप्तान हैं। इसपर तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी को शायद अब अपने पीएम मोदी के चेहरे पर भरोसा नहीं रहा।

तेजस्वी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि ‘सुशील मोदी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा नहीं रहा। वे दावा करते हैं कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में भाजपा का कोई योग्य चेहरा नहीं है। वे कबूलते हैं कि उन्हें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है। क्या अमित शाह स्वीकारते हैं कि भाजपा में टैलेंट का अकाल है?

इसके बाद तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया जिसमें भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और रविशंक प्रसाद को टैग करते हुए लिखा, क्या प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव जी, बिहार से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद जी सशील मोदी की इस बात से सहमत हैं कि भाजपा के पास बिहार में योग्य और क़ाबिल चेहरे का अभाव है। क्या नीतीश जी के 15 प्रतिशत वोट के बिना आप शून्य और भावहीन हो जाएंगे? हां या ना?

नीतीश पर भी साधा निशाना, पूछे सवाल

तेजस्वी ने जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैप्टन हैं तो उन्हें अगला चुनाव अपने बूते लड़ने पर सब समझ में आ जाएगा। तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ‘क्या यह सच नहीं है कि नीतीश जी ने मोदी जी के नाम पर वोट मांगकर अपना घोषणा पत्र जारी किए बिना ही भाजपा के घोषणा पत्र पर 16 MP बना लिए? क्या यह सत्य नहीं कि हरेक बिल पर वे साइड से भाजपा का समर्थन कर रहे है?