तेजस्वी ने रेप के आरोपी राजबल्लभ की तस्वीर पर दी सफाई

0

नवादा : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा के दौरान पोस्टरों में रेप के आरोपी राजद नेता राजबल्लभ यादव की तस्वीर लगाए जाने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने ऐसा उत्साह में आकर किया है। अब कार्यकर्ताओं के विपरित मैं कैसे जा सकता हूं। तेजस्वी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के क्रम में कल नवादा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश में आरएसएस का संविधान लागू करने की साजिश हो रही है। ऐसा हुआ तो न गरीब बचेंगे न ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग। फिर अभी से लोगों को सचेत होना होगा अन्यथा फिर पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। उपरोक्त बातें उन्होंने हरिश्चंद्र स्टेडियम में संविधान बचाओ न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए कहा।
अपने एक घंटे के संबोधन में उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा व जदयू ने मिलकर गरीबों के मसीहा लालू यादव को जेल में डाला। क्योंकि वे जानते थे कि लालू अगर बाहर रहे तो एनडीए सत्ता में नहीं आएगा। बावजूद न्यायालय पर भरोसा है कि वे जल्द ही वापस आएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटू चाचा भाजपा की गोद में खेल रहे हैं। उनका अपना कोई जनाधार नहीं है। भाजपा के आगे नतमस्तक हैं। दम है तो अकेले चुनाव का सामना कर दिखायें जनता उन्हें शून्य पर आउट कर देगी। नवादा विधायक राजवल्लभ यादव के बैनर व पोस्टर लगाये जाने पर अपनी सफाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में ऐसा किया है जिसे न तो मैं रोक सकता न ही उतार सकता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here