संजय पासवान का नीतीश कुमार पर बयान दिए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के पीछ -पीछे चल रहे हैं। अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है, तो भाजपा नेताओं के बयान का खंडन करके दिखाए। नीतीश को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र भी लागू करने नहीं दिया और उनकी पार्टी जदयू को 16 सीटें भी मिल गई। जिससे यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
राजद ने दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने 37 सीटों पर मजबूत जनाधार का दावा किया है। पार्टी महासचिव कमरे आलम ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आर्थिक मंडी से गुजर रहा है , तथा मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।