‘तेजस्वी को ढूंढने पर ईनाम वाले पोस्टर’ लगाने वाले को मिली हत्या की धमकी
पटना/मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ढूंढ़ कर लाने वाले को 5100 का ईनाम देने से संबंधित पोस्टर लगवाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी को जान से मार डालने की धमकी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमन्ना हाशमी को हत्या की यह धमकी उन्हें फोन कर दी गई है।
इस मामले में तमन्ना हाशमी ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से बच्चों की लगातार हो रही मौत के बाद तमन्ना हाशमी ने भी सरकार और नेताओं की संवेदनाहीनता को लेकर जनता में मुहिम छेड़ दिया है।
अपनी इसी मुहिम के तहत उन्होंने मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव को लेकर पोस्टर लगवाये जिसमें लिखा था कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद से लापता हैं। तेजस्वी को खोजने वाले को 5100 रुपए नगद बतौर ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। पोस्टर समाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी नाम से लगाया गया। इसी पोस्टर के आलोक में आज उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
इससे पहले तमन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में बच्चों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था। हालांकि मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में भी वहां के सांसद और विधायक को ढूंढ़ने के लिए लोगों ने पोस्टर लगाया है।