पटना : नागरिकता संशोधन एक्ट यानी CAA के विरोध में कल शनिवार को होने वाले राजद के बिहार बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राजद नेता तेजस्वी ने आज सरकार को बंद समर्थकों पर कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी थी। अब उनकी इस चेतावनी का पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि यदि बंद के दौरान उपद्रव या तोड़फोड़ की गई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
तेजस्वी यादव ने आज सुबह नीतीश सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर बिहार बंद के दौरान राजद के किसी भी कार्यकर्ता पर कहीं भी पुलिस ने लाठी भांजी तो इसका अंजाम बुरा होगा। तेजस्वी की इस चेतावनी को एडीजी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस को खुली धमकी के रूप में लिया। एडीजी जितेंद्र कुमार ने तेजस्वी को दो टूक कहा कि अगर बंद के दौरान कहीं भी उपद्रव फैलाने या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।