तेजस्वी का गजब कोरोना ज्ञान, वर्चुअल रैली से भाजपा में फैला संक्रमण!

0

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद के कार्यकारी लालू पुत्र तेजस्वी यादव ने भाजपा कार्यालय में फैले कोरोना पर गजब ज्ञान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा वर्चुअल रैली करती रही जिसके कारण कोरोना फैला। इसके साथ ही तेजस्वी ने तंज भी किया कि अब भाजपा बताये कि कोरोना कौन फैला रहा है?

राजद नेता तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। सीएम और डिप्टी सीएम हाउस भी इससे अछूता नहीं रहा है। जबकि जदयू और भाजपा को कुर्सी की चिंता है। यही कारण है कि ये कोरोना काल में भी चुनाव कराना चाहते हैं और वर्चुअल रैली कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। बीजेपी के तो 75 नेता संक्रमित हो गए हैं। अब भाजपा बताए कि कोरोना कौन फैला रहा है।

swatva

अब यदि तेजस्वी के बयान को ही लें तो कोई भी पढ़ा लिखा आदमी आंख मूंदकर कह सकता है कि कोरोना लोगों के संपर्क में आने से फैलता और होता है। जबकि वर्चअल रैली का मतलब ही है कि सबकुछ डिजिटल। यानी इसमें न किसी को कहीं इकट्ठा होने की जरूरत है और न भीड़ में भाषण—प्रचार करने की। वर्चुअल रैली में नेता आपसे डिजिटल माध्यम के जरिये जुड़ते हैं और अपनी बात रखते हैं। यानी फोन पर ही आप अपने नेता का संदेश लाइव सुनते हैं और इस तरह आप भीड़भाड़ और संक्रमण से भी बच जाते हैं। यह कहना काफी हास्यास्पद है कि फोन में घुसकर कोरोना लोगों तक पहुंच जाए और उन्हें संक्रमित कर दे। लेकिन नेता प्रतिपक्ष के वर्चुअल रैली वाली थ्योरी ने उनके कोरोना ज्ञान को कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here