तेजस्वी का दावा, जल्द ही जेल से बाहर आने वाले हैं लालू!
पटना: चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं! मतलब लालू यादव विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर निकल सकते हैं। लालू के जेल से बाहर निकलने का दावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया।
दरअसल, संभावित विधानसभा चुनाव की तैयार को लेकर राबड़ी देवी ने पार्टी के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर हो रही है। बैठक के दौरान पार्टी के नेताओं में जोश भरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अक्टूबर तक उनके पिता और राजद सुप्रीमों लालू यादव जेल से बाहर आ जाएंगे।
मीटिंग में पहुंचे सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत सभी जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी के बारे में सोचें। सब पार्टी के बारे में सोचेंगे तो पार्टी के अंदर कोई कलह नहीं रहेगा, तभी बिहार में राजद की सरकार बन सकती है।
तेजस्वी ने कहा कि पूरे बिहार में राजद के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। तथा 14-15 जुलाई से प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि जेल से बाहर निकलने के लिए लालू यादव ने जमानत याचिका दायर की है। लेकिन अभी तक उन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अगर तेजस्वी का दावा सही होता है तो बिहार विधानसभा चुनाव थोड़ा दिलचस्प हो सकता है।