पटना : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का आज 16 दिन है। आज के सत्र में गृह विभाग के बजट पर चर्चा चल रही है। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अपने चिर परिचित अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार पर कविता के माध्यम से तंज किया है। तेजस्वी ने कहा है कि “रूप पलट पलट कर समाने आने वाले खौफ के तेरे चर्चे अब हर एक जुबान पर है, तू खुद को सुशासन न बता, तेरे किस्से अब थाने और लोगों के जुबान पर हैं”।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि भाजपा वालों को अभी भी नीतीश कुमार से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं। भाजपा नेता थाली खींचने वाले से सतर्क रहें।
उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ वैसे लोगों को ही सुशासन नजर आता है, जो ताबड़तोड़ तेल मालिश यानी कि TTM करते हैं। राज्य की 12 करोड़ की जनता को सुशासन नजर नहीं आता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि में कुछ गलत बोलता हूं तो मुझ पर मानहानि का मुकदमा करवाकर जेल भिजवा दें सरकार उनकी है वह चाहे तो ऐसा करवा सकते हैं लेकिन मेरे पास हर बात का साक्ष्य मौजूद रहता है।
बिना आरसीपी टैक्स के डीएम, एसपी की पोस्टिंग नहीं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस राज्य में भाई भतीजावाद होता है। खास अफसरों को मलाई वाला पोस्ट मिलता है। बिहार में जूनियर को SDO और सीनियर को DCLR बना दिया जाता है।बिहार में समीकरण वाले अफसर को 4-5 विभाग का प्रभार दिया जाता है। बिहार में बिना आरसीपी टैक्स के डीएम, एसपी की पोस्टिंग नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि यहां अपराधियों में कानून का भय ख़त्म हो गया है। सिर्फ संजय सरावगी ही नहीं बल्कि मिथिलेश ठाकुर, पवन जायसवाल समेत कई अन्य विधायक इस विषय पर सवाल उठा चुके हैं।