तेजस्वी का राजभवन मार्च, सदन की कार्यवाही स्थगित

0

पटना : बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय के घर शराब मिलने के मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उनसे इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा से राजभवन के लिए मार्च से शुरू कर दिया है। वह विपक्षी विधायकों के साथ विधानसभा से निकल चुके हैं और वह राजभवन जा रहे हैं।

राजद ने किया वॉकआउट

वहीं मंत्री रामसूरत राय के मुद्दे पर घिरी नीतीश सरकार की विधानसभा में जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है। सदन में पहले प्रश्न उत्तर काल में राजद ने वॉकआउट किया और इसके पहले इस मसले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किया।

swatva

सदन की कार्यवाही

वहीं तेजस्वी यादव जब रामसूरत राय के मामले को लेकर टिप्पणी कर रहे थे तब उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद जवाब में उठ खड़े हुए। इनके साथ ही भाजपा विधायक भी अपने सीट पर उठ खड़े हुए। इस दौरान भाजपा और राजद विधायकों में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही भोजन अवकाश तक स्थगित करनी पड़ी।

वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद राज्य के विधायक नहीं माने और विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर से राजद विधायक धरने पर बैठ गए हैं। वहीं उनके मुखिया के समझाने बुझाने के बाद राजभवन की ओर चल पड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here