तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर तेजस्वी का सीएम नीतीश पर सबसे बड़ा हमला, कहा- नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी
पटना: बिहार में कोरोना वायरस बदतर स्थिति में पहुंच चुका है! सरकार के द्वारा तमाम प्रकार के प्रयासों का दावा करने के बावजूद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बिहार में बीते 24 घंटे में 1412 नए मामले सामने आये हैं। इससे के साथ पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 26,379 हो चुकी है। इलाज के बाद 16597 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि इस वायरस के कारण स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक 179 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है। सरकार के मुखिया स्वयं कई दिनों से अनजान कारणों से निष्क्रिय और अदृश्य है।
तेजस्वी ने कहा कि कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम है। अव्यवस्था के चलते लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है। प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है। आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है। लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है।
नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है इन्हें राज्यवासियों की नहीं उनके वोटों की चिंता है।
राजद नेता ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि मेरी सभी प्यारे प्रदेशवासियों से हाथ जोड़कर विनम्र विनती है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखे। सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे। सरकार सोच रही है कि जात-पात के मिश्रण, कुछ महीने मुट्ठी भर चीज़ें मुफ़्त में बाँटकर और 57 घोटाले कर फिर बिहार को लूट लेंगे लेकिन न्यायप्रिय जनता इनकी असलियत समझ चुकी है। सुशासन का चोला पहने कुशासनी वक्रदृष्टा लोगों से बिहार को बचाना है।