तेजस्वी का हमला, कहा – मंत्री बनने से पहले RJD में शामिल होने आए थे नित्यानंद राय, नहीं मिला मौका

0

पटना : बिहार के नेता विपक्ष द्वारा लगातार ऐसा बयान दिया जा रहा है जो भाजपा के लिए तीखी मिर्च की तरह काम कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले भाजपा की राष्ट्रपति उम्मीदवार को मूर्ति बता दिया तो अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर अपने बयान से तेजस्वी ने वापस से भाजपा के अंदर खलबली मचा दिया है।

दरअसल, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार विधानसभा राष्ट्रपति चुनाव में अपना मतदान करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब वर्तमान के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किसी भी पद पर नहीं थे तो वह तब हमारे पास आए थे और उन्होंने कहा था कि अब उनका भाजपा में मन नहीं लग रहा है, इसलिए मुझे राजद में शामिल कर लें, इसलिए वो अब मुझे लेकर क्या बोलेंगे…।

swatva

बता दें कि, तेजस्वी यादव द्वारा राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान कि हम लोग राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं। हमें राष्ट्रपति भवन में कोई मूर्ति नहीं चाहिए पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि यह पिछड़ी जाति की महिलाओं का अपमान है और इसके लिए तेजस्वी यादव को सभी से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद अब तेजस्वी यादव ने पलटवार कर दिया है।

गौरतलब हो कि, तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से सीधे तौर भाजपा को ही अपना निशाना बना रहे हैं, इससे पहले भी वो पुरे एनडीए पर ही हमलावर होते रहे हैं,तेजस्वी विशेष रूप से नीतीश सरकार पर हमला बोलते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here