तेजस्वी का जवाब – RJD सुप्रीमो को कौन कर सकता कैद, व्यक्तित्व से नहीं खाता मैच

0

पटना : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव के बयान के बाद पार्टी से लेकर परिवार तक के लोग असहज हो गए हैं।

दिल्ली में बंधक बना कर रखना चाहते

दरअसल, राजद विधायक ने इशारों में ही अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों लालू यादव को दिल्ली में बंधक बना कर रखना चाहते हैं। वहीं, तेजप्रताप के इस आरोप के बाद रविवार को तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव के व्यक्तित्व से ये बातें मेल नहीं खाती।

swatva

आरोप मैच नहीं खाता

लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाने के आरोप को खारिज करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद प्रमुख का जो व्यक्तित्व है, उससे यह आरोप मैच नहीं खाता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री लंबे अरसे तक रहे, केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। देश के दो प्रधानमंत्रियों को कुर्सी पर बैठाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवाने का काम किया। ऐसे में अगर कोई इस तरह के आरोप लगा रहा है तो यह बात लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती।

लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं

इसके साथ ही तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि क्या उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी पीड़ा का बयान कर रहे हैं तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो इसे केवल इतना कहते रहे की जो बातें कही जा रही हैं वह लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं खाती।

दरअसल, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया था कि कुछ लोगों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बना कर रखा है। उन्होंने कहा था कि मैंने लालू जी से कहा था कि, आप पटना चलिए और मेरे साथ ही रहिए। कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here