पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को नौटंकी की संज्ञा दी है।
अरविंद सिंह ने आज कहा कि तेजस्वी यादव को पिकनिक ही मनानी है तो अपने बंगले में तालाब के किनारे मनायें। बाढ़ पीड़ितों का मजाक न उड़ाएं। विपक्षी दल के युवा नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को दूर से लालटेन की रोशनी दिखा रहे हैं। लेकिन, वहां न तो लालटेन की कोई जरूरत है और न ही लालटेन छाप नेताओं की। हर गांव और टोले में पहले से ही निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है।
अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार की नजर हर बाढ़ग्रस्त इलाकों पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन समीक्षा बैठक कर कोराना संक्रमण से बचाव और संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में की गयी व्यवस्था के साथ-साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाये जा रहे राहत कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हैं। सरकार काम काम में विश्वास करती है। हवाबाजी करनेवाले हवाबाजी करते रहें।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर हैं। इस दौरान वे जहां जा रहे हैं वहां पर पीड़ितों के बीच रुपये भी बांट रहे हैं। तथा इस दौरान सरकार को खरी-खोटी सुनाने से भी नहीं चूक रहे।