पटना : बिहार में राजनितिक में बयानबाजी का दौर जारी है। जहां एक तरफ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव द्वारा राजद को चेतावनी दी जा रही है कि उनके विधायक उनका साथ छोड़ दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं अगर ताकत है तो उन्हें रोक ले तो वहीं तरफ राजद नेता और लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अपने भाई को 2021 में मुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रहे हैं।
दरसअल राजद नेता तेजप्रताप यादव बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंचे थे जहां उन्होंने मिडिया से बातचीत के दरमियान एक सवाल के जवाब में कहा कि 2021 में बिहार में राजद की सरकार आ रही है। उन्होनें कहा कि नीतीश सरकार अभी ही गिर गई है क्योंकि वर्तमान सरकार को सत्ता में आए हुए 2 महीने हो गए लेकिन अभी तक ना तो कैबिनेट का विस्तार हुआ है ना ही राज्यपाल कोटे की विधान परिषद सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
वहीं कोरोना वैक्सीन को टीका लगवाने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले ऊंचे ऊंचे कुर्सी पर बैठे लोगों को टीका लगवाना चाहिए फिर आप लोग जो लगातार इसको लेकर सवाल कर रहे उनको लेना चाहिए फिर हम लगाएंगे।