Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

श्रीबाबू को लेकर तेजस्वी यादव ने की बड़ी भूल, एनडीए ने दे दी नसीहत

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह की 60 वीं पुण्यतिथि पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए बड़ी गलती कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर श्री कृष्ण सिंह की जगह बिहार के पहले उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की तस्वीर पोस्ट कर दिया। इसके बाद विपक्षी दलों द्वारा उन पर जबरदस्त हमला बोला गया।

जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पुण्यतिथि डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की है और तस्वीर श्रद्धेय स्वर्गीय अनुग्रह बाबू की है। यह क्या है ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अज्ञानता का भीषण तांडव मचाया है और महापुरुषों के चित्र के साथ भी फर्जीवाड़ा किया है। स्वभाविक है भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी तेजस्वी यादव बिहार केसरी स्वर्गीय श्रीकृष्ण सिंह और बिहार विभूति स्वर्गीय अनुग्रह नारायण सिंह जी का चित्र तो पहचान लें, तब वें बिहार मे अपने राजनीतिक सामाजिक विद्वेष की नुमाइश करें।

वहीं जदयू ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि हे, बिहार को चलाने का दावा करने वाले ‘तेज’ पुरुष, हो सके तो पहले श्रीकृष्ण सिंह और अनुग्रह बाबू जैसे विभूतियों की तस्वीरों में फर्क पहचान लीजिए..! पता नहीं था कि ये सीखना भी बाकी है अभी..!!