Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

कालिख लगा लालटेन के शीशे में तेजस्वी यादव को नहीं दिखाई पड़ रहा बिहार सरकार का काम: अरविन्द सिंह

पटना: कोरोना संकट में बिहार की सभी पार्टियां चुनावी मोड में हैं। चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति है। लेकिन, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एलईडी के जमाने में तेजस्वी यादव लालटेन लेकर घूम रहे हैं और वे ऐसा लालटेन लेकर घूम रहे हैं जिसके शीशे में कालिख लगा हुआ है।

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी जनता को बरगला कर वोट लेने के फिराक में रहते हैं। लेकिन, बिहार की जनता सब समझ रही है। बिहार में स्वास्थ्य मंत्री हर एक अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में बैठकर पूरे सरकार के हरेक गतिविधि पर नियंत्रण बनाए हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री चारों तरफ पूरे बिहार पर नजर बनाकर सरकारी कर्मचारियों को आदेश देकर काम करने में लगे हुए हैं और हर तरफ सरकार अपने ऊंचे मनोबल के साथ जनता के लिए दिन-रात वैश्विक महामारी कोरोना व प्राकृतिक विपदा के कारण बिहार में आए बाढ़ से बचाव में लगे हुए हैं। सरकार ईमानदारी से काम कर रही है, जांच की सुविधाएं बढ़ा रही है, अस्पतालों में बेड बढ़ा रहे हैं, प्राइवेट हॉस्पिटल को भी चिन्हित करके उनके रेट तय कर कोरोना रोगी के लिए सुगम बनाया है।

अरविंद सिंह ने कहा कि फिर भी नेता प्रतिपक्ष को कालिख लगे हुए लालटेन में यह सब बिहार सरकार का काम दिखाइए नहीं पड़ रहा है। तेजस्वी यादव अपने कालिख लगे हुए लालटेन के शीशा को थोड़ा साफ कपड़े से साफ करिए, अपने पिता के द्वारा बाढ़ सुखाड़ घोटाला करके अर्जित धन से एयर कंडीशन से बाहर निकलिए और बिहार के जनता की सेवा करिए। सिर्फ उनको बरगलाने का काम मत करिए, जनता न्यायाधीश है वह सब देख रही है आपके एक एक काम को।

विपदा के समय में जब बिहार की जनता आपको कहने लगा कि नेता प्रतिपक्ष कहां हैं, तब आप दिल्ली से पटना आए हैं और चुनाव का समय आ गया है यानी आपका मौसम आ गया है, अभी सारे तालाबों में टरटरा रहे हैं, बरसाती जलचर उसी तरह से बिहार में चुनाव के मौसम में सारे विपक्षी अपना मौसमी राग टरटरा रहे हैं।