Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर महारैला करेंगे तेजस्वी

पटना : राजद नेता और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगले साल मार्च महीने में बिहार में सबसे बड़ी बेरोजगार रैली करेंगे, जिससे सरकार पर करीब साढ़े 5 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए दबाव बनाया जा सके।

बिहार के नेता विपक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि जाति, धर्म और क्षेत्र की बजाय नौकरी, रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार, उद्योग-धँधे, गरीबी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसान और विकास पर बात हो लेकिन ये ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान, लव जेहाद जैसे मुद्दों पर बात करते है। हम जल्द ही बेरोजगारी के मुद्दे पर महारैला करेंगे।

बता दें कि , राजद नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी बेरोजगारी को ही मुद्दा बनाकर चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।

इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से बेरोजगारी और महंगाई को लेकर रैली करने का एलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि राजद बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बनेगा। तेजस्वी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा हिन्दू-मुसलमान और जात पात की राजनीति करती है। इसलिए महंगाई और बेरोजगारी पर आवाज़ बुलंद करने की जरूरत है।