तेजस्वी ने नीतीश को बताया जालसाज, कहा : मर रहे लोग सरकार के लिए संख्या नहीं 

0

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को जालसाज करार दिया है। तेजस्वी ने इस बार ग्रामीण क्षेत्र के जनता को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है।

दरअसल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बिहार के गाँवो-टोलों में बहुत ही भयावह और ख़तरनाक हालात है। कहीं कोई जाँच-परख नहीं। दवा,अस्पताल और डॉक्टर तो बहुत दूर की बात है। हज़ारों लोग मारे जा चुके है, जालसाज नीतीश सरकार आँकड़ो का प्रबंधन कर मस्त है। मर रहे लोग, जल रहे शव इनके लिए संख्या भी नहीं है।

swatva

वहीं एक और ट्वीट में कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के सरमसपुर में 37 और हाजीपुर के घोसवर गांव में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हज़ारों ऐसे गाँव है जहाँ औसतन 10 से अधिक मौतें हो चुकी है। गाँवो में कोरोना के लक्षण वाले लाखों मरीज़ है लेकिन कोई जाँच नहीं।कोई परवाह नहीं। बेशर्म नीतीश सरकार कागजों और आँकड़ो में ही चल रही है

मालूम हो कि तेजस्वी इससे पहले भी नीतीश सरकार पर आंकड़ों के हेरफेर का आरोप लगा चुके हैं। उनका मानना है कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना जांच से लेकर हर जगह आंकड़ों के साथ हेरफेर किया जा रहा है ताकि सरकार की बदनामी कम हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here