Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी ने संभाला स्वास्थ्य मंत्री का पदभार, इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर

पटना : नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है। सभी शपथ धारी मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में राजद के तरफ से 16 मंत्री, जदयू के तरफ से 11 , कांग्रेस के तरफ से 2 तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के तरफ से भी 1 के साथ ही साथ 1 निर्दलीय विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

इस कैबिनेट विस्तार में नीतीश कुमार ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग रखा है तो वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य पथ निर्माण नगर विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया। वहीं, इसके बाद अब तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। जहां विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया है, उसे यह सरकार हर हालत में लाएगी।तेजस्वी ने कहा कि मेरा मात्र एक ही मुद्दा है वह है बिहार की जनता का सेवा करना।

इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा हमारा दूसरा मुद्दा पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई वाली सरकार देने का है। हम लोगों ने जो प्रण लिया है उसे पूरा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को पूरा किया जाएगा इसको लेकर जो भी समस्या आएगी उसे तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से पालन करूंगा।