तेजस्वी ने कहा रोजगार के नाम पर ही मिली सत्ता, CM ने किया बड़ा ऐलान, बिहार का सपना होगा साकार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यवासियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि युवाओं को 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी। वहीं, अब नीतीश के इस बयान पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री बने राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा ऐतिहासिक दिवस पर लिया गया यह एक ऐतिहासिक फैसला है। सही मायने में जनता की असल मुद्दा यही है। बिहार के हर एक नौजवान के दिल में जो उम्मीद और ख्वाहिश थी, हमलोग साथ मिलकर उसपर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता को सरकार से यही उम्मीद रहती है कि उनके लिए असल मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने जो ऐलान किया है, उसपर चर्चा होने की जरूरत है। 4-5 दिनों से सब लोग कर रहे थे कि आप नौजवानों को कब रोजगार दीजियेगा। आज सीएम ने गांधी मैदान से ऐलान कर दिया है। इससे बड़ा अब क्या होगा। उन्होंने घोषणा किया है कि हमलोग साथ मिलकर युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे।
जनता ने मुझे वोट भी इसी मुद्दे पर दिया
इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा राज्य से बेरोजगारी को दूर करना है। जनता ने मुझे वोट भी इसी मुद्दे पर दिया है और इसे हटाने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।
डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान किया है। 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी। यही जज़्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार।