दागी मंत्रियों की सूची लेकर सदन पहुंचे तेजस्वी, अध्यक्ष ने कहा – न तो मैं बचा हूं न आप

0

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कैबिनेट में शामिल दागी मंत्रियों का रिकार्ड लेकर सदन पहुंचे। विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने इस मामले को सदन में रखा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनके द्वारा मंत्री रामसूरत राय पर आरोप लगाया गया था तो कहा गया था कि बिना सबूत के कोई भी बात ना करें।आसन ने भी कहा था कि इस संबंध में दस्तावेज और साक्ष्य के आधार पर ही कोई बात कहें, आज वह सबूत लेकर आया हूं।

swatva

प्रोसिडिंग का हिस्सा बनाए जाने की मांग

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट मंत्रियों की तरफ से चुनाव के दौरान खुद दिए गए हलफनामे के आधार पर है। सब ने यह माना है कि उनके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड को सदन में प्रोसिडिंग का हिस्सा बनाए जाने की मांग रखी।

एडीआर की रिपोर्ट में आचार संहिता का उल्लंघन भी अपराधिक मामला

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दौरान दर्ज मामलों को भी अपराधिक मामलों की श्रेणी में रखा जाता है, इसमें ना तो मैं बचा हूं और ना ही आप इससे अछूते होंगे।

इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आप तो जो भी दस्तावेज लाए हैं उसे रख दीजिए, सदन आगे तय करेगा कि इससे प्रोसिडिंग का हिस्सा बनाया जाए या नहीं। इस दौरान रामसूरत राय को लेकर तेजस्वी आक्रामक भी रहे लेकिन विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें बैठने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here