असम पहुंचे तेजस्वी, जनसभा को संबोधित करते हुए कहा – संविधान खतरे में

0

राजद नेता तेजस्वी यादव आसाम दौर पर हैं। तेजस्वी यहां राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से महाजोत के कांग्रेस प्रत्याशी शंभु सिंह मल्लाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताया है।

तेजस्वी ने जनसभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग दिल पर हाथ रखकर बताईए कि महंगाई बढ़ी है या नहीं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे में कैसे घर चलेगा। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में जो सरकार है वह महंगाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई पर तो चर्चा करती ही नहीं है। क्या ऐसी सरकार होनी चाहिए ? उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाइए की वे जनता की मुद्दों की बात करें उनकी समस्याओं को समझे और उसका निदान करें।

swatva

लोकतंत्र और संविधान खतरे में

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आसाम में उनके गठबंधन की सरकार बनीं तो उनकी सरकार 365 रुपया मजदूरी देने का काम करेगी। तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है बिहार चुनाव में किस तरह से बेइमानी की गई और कैसे चोर दरवाजे से सरकार बनाने का काम किया गया आप सबों ने भी देखा होगा। अब यहां वह नहीं होने देना है।

तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान में एक बुढ़ी मां आंचल फैलाकर अपने बेटे को ढूंढने की विनती कर रही थी। बीजेपी के मंत्री की वजह से उन्हें आज यह दिन देखने पड़ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि यदि बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो फिर यह बूंढी मां भी कल रहेगी की नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में एक बेहतर सरकार चुनें।

इस जनसभा में गाजीपुर,छपरा,झारखंड सहित कई जगहों से आए लोगों का तेजस्वी ने अभिनंदन किया और कहा कि संविधान खतरे में है उसे बचाएं। वही जनसभा में शामिल लोगों ने भी तेजस्वी का जोरदार स्वागत किया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here