Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आरएसएस को लेकर तेजस्वी ने दिया ऐसा बयान…सदन की कार्यवाही स्थगित

पटना : बिहार विधान मंडल बजट सत्र के तीसरे दिन बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के ऊपर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में संबोधन करते हुए कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की तरफ से दिया गया झूठ का पुलिंदा है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्यपाल का अभिभाषण पिछले 4 सालों में थोड़ा भी नहीं बदला गया। हर साल एक ही मजमून में आंकड़े को बदलकर राज्यपाल के अभिभाषण के तौर पर सामने रख दिया जाता है। राज्यपाल खुद भी इस हकीकत को समझ रहे हैं और यही वजह है कि वह अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्य के हंगामे पर मुस्कुराते रहें।

बगैर किसी तालमेल के चल रही सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार बगैर किसी तालमेल के चल रही है। विकास के जो दावे किए जा रहे हैं वह केवल कागजों पर नजर आते हैं जबकि जमीन पर कोई काम नहीं दिखता। बिहार आज भी देश के अंदर विकास के पैमाने पर काफी पिछड़ा हुआ है।

विधानसभा में मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी सुनाई

वहीं, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने विधानसभा में मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी सुनाई। मुल्ला नसरुद्दीन और उनकी बेगम के गोश्त बनाने का किस्सा सुनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विकास का जो दावा किया जा रहा है वह नीति आयोग की रिपोर्ट से मेल नहीं खाता और अगर नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार को फिसड्डी बता रही है तो नीतीश सरकार की तरफ से किए गए विकास के दावे सही नहीं हो सकते।

आजकल एक दौर चला हुआ है देशभक्ति का सर्टिफिकेट ले लो

इसके बाद तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल एक दौर चला हुआ है देशभक्ति का सर्टिफिकेट ले लो जो देंगे देशभक्त जो नहीं देंगे वह देश भक्त नहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए के विधायक हैं उन्होंने कहा कि मुसलमानों से इसका वोटिंग राइट्स ले लो। तेजस्वी ने कहा कि इस देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हो सभी ने कुर्बानी दी है।

इसके बाद उन्होंने कहा लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने कुर्बानी नहीं दिया। तेजस्वी ने कहा कि ये लोग तिरंगा की बात करते हैं लेकिन क्या 2001 के बाद से नागपुर में झंडा फहराया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों द्वारा राष्ट्रगान की बात की जाती है यह सब बकवास और फिजूल की बातें हैं उनके मन के अंदर दूसरी बातें होती है। तेजस्वी ने कहा कि लोग भूल गए हैं यहीं वह बिहार की धरती है जहां आडवाणी को गिरफ्तार किया गया था।

किसी माई के लाल में इतना हिम्मत नहीं है कि…

वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदस्य को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी संस्था या संगठन सदन में मौजूद नहीं है उसकी चर्चा करना कतई उचित नहीं है। यह प्रोसिंग का हिस्सा नहीं बनेगा। उसके बाद तो इसकी ने कहा कि हमने ऐसा कुछ कहा नहीं बस मैं यह कहना चाहता हूं किसी माई के लाल में इतना हिम्मत नहीं है कि वह मुसलमानों से उनका मताधिकार का हक छीन ले। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझे कहा था कि आरएसएस वाले खतरनाक है आज यह खुलेआम देखने को मिल रहा है। इसके बाद सदन में भाजपा और जदयू विधायकों द्वारा छोटी बातों का विरोध होना शुरू हो गया।

शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाएगा

तेजस्वी यादव में शाहनवाज हुसैन पर चुटकी कहते करते हुए कहा कि मुसलमानों को लेकर किसने क्या बोला और नहीं बोला मैं उसको नहीं जानता लेकिन शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाएगा और आप चुप बैठे हुए हैं इसके साथ ही यह याद रहना चाहिए कि बिहार के मुख्य सचिव कौन है।इसके बाद शाहनवाज हुसैन इसका जवाब देने को उठ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि नागरिकता का वापस लेने का अधिकार किसी सरकार को नहीं है। हम किसी को नागरिकता दे सकते वापस नहीं ले सकते। शाहनवाज ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।

मुख्यमंत्री जी के पास इतनी भी ताकत नहीं

इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने क्या किया हम भी यही करना चाहते हैं कि इस देश में सभी को बराबर का अधिकार है और मुझे उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री इस बात पर दखल देंगे और अपने सहयोगी को कहेंगे कि इस तरह का बयान देने वाले को पार्टी से बाहर निकालें। क्या आप मुख्यमंत्री जी के पास इतनी भी ताकत नहीं है। खिड़कियां मुख्यमंत्री जाना उनका उनके साथ क्या संबंध है और क्या नहीं है लेकिन मैं उनके साथ इतना दिन काम किया हूं और मैं उनसे छोटा हूं और उन दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि आर .एस. एस. बहुत ही खतरनाक है। उसके बाद फिर से हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सदन को 2.45 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।