पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से राज्य में जल-जीवन—हरियाला यात्रा पर निकल पड़े हैं। इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां तंज कसते हुए उनके शासन को राक्षस राज करार दिया, वहीं जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि चार्टड प्लेन और थाइलैंड घूमने वाले क्या जानें बिहार में जल, जीवन और हरियाली की जरूरत।
CBSE ने 10वीं और12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, अब ऐसे होंगे प्रश्न
क्या कहा था तेजस्वी ने
तेजस्वी यादव ने जल, जीवन और हरियाली यात्रा को लेकर ट्वीट किया कि बिहारवासियों के जीवन में ख़ौफ़, अपराध, लूट, ग़रीबी व दुखों की बाढ़ एवं नौकरियों का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश फिर ढोंग कर रहे हैं। नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?
दरभंगा में युवा जदयू महासचिव का गाड़ी समेत अपहरण, सीमाएं सील
जदयू का करारा जवाब
जदयू नेता निखिल मंडल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को जंगलराज से मुक्त कर सुशासन लाने वाले का नाम है नीतीश कुमार। तेजस्वी जी आपको बिहार के जल—जीवन—हरयाली से क्या मतलब। जल के लिए आप दिल्ली, जीवन के लिए चार्टेड प्लेन और हरियाली के लिए विदेश चले जाते है..!!