तेजस्वी का हमला, लॉ एंड आर्डर पस्त! सीएम-डिप्टी सीएम मस्त!

0

पटना : सीएम मस्त, कानून व्यवस्था पस्त। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गिरती कानून—व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिये बड़ा हमला किया। साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें एक बार फिर आने वाले पितृपक्ष पर अपराधियों से विनती करने की मांग कर डाली। तेजस्वी ने सीएम से कहा कि पितृपक्ष आ रहा है। अब डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से पिछले वर्ष की भांति फिर अपराधियों से क्राइम नहीं करने की विनती करा लिजिए।

तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि ‘बिहार में चहुंओर हाहाकार, हत्या, दुराचार, चीत्कार, बलात्कार, शहर में दहशत, गांव में ख़ौफ़, दिन में औसतन 50 मर्डर, सीएम मस्त, क़ानून व्यवस्था पस्त। मुख्यमंत्री जी, अपराधी आपको खुली चुनौती दे रहे हैं। पितृपक्ष आने वाला है। अपने डिप्टी सुशील मोदी से अपराधियों को विनती करवा दीजिए’।

swatva

तेजस्वी ने बेलगाम क्राइम पर एक ही ट्वीट से मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को एकसाथ निपटा दिया। सुशील मोदी को तेजस्वी ने इसलिए घेरा क्योंकि उन्होंने पिछले वर्ष पितृपक्ष के दौरान गया में अपराधियों से हाथ जोड़कर अपील की थी कि कम से कम वे पितृपक्ष में अपराध न करें। बाकी दिन तो आप कोई मना करे न करे, कुछ न कुछ करते रहते हैं, और पुलिस वाले लगे रहते हैं।

मालूम हो कि अभी दो दिन पहले बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था पर कहा था कि गड़बड़ करने वाले का अपना स्वभाव है। आप किसी को रोक नहीं सकते हैं। कुछ गड़बड़ करने वाले आदमी हर जगह रहते ही हैं। साफ है कि सीएम इस मामले में बैकफुट पर हैं। देखना है कि विपक्ष के हमलों को वे कैसे झेल पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here