पटना : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आज दोनों सदनों को सरकार पर विपक्ष के तीखे हमलों ने गरमा दिया। दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विधानसभा में मोरचा संभालते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय आदि हम बर्दास्त नहीं करेंगे। यह सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आयी है।
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज तानाशाही रवैया
तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन सरकार ने तानाशाह रवैया दिखाया। सरकार अपनी लाठी का इस्तेमाल कर रही है लेकिन मैं कहूंगा कि वो अपने अंदर की खामियों को झांककर देखें। आज बिहार में सबसे बड़ा मसला बेरोजगारी का है। नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है। राजद उनके साथ पूरी तरह खड़ा है। बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी सीधे—सीधे जिम्मेदार हैं।
महाराष्ट्र में खेला जा रहा बिहार वाला खेल
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक पर तेजस्वी ने कहा कि वहां जो हुआ वह बिहार से कुछ अलग नहीं है। सुशील मोदी कहते हैं कि रात में अच्छे काम होते हैं क्या यही है अच्छा काम? हम लोगों ने कभी नीति-सिद्धांत से समझौता नहीं किया न आगे करेंगे। देश में जनादेश का अपमान किया जा रहा है। जनता सब देख रही है।
जगदानंद बाबू राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष! नाम फाइनल, ऐलान बाकी
विधान परिषद में नरेबाजी, सभापति ने ली चुटकी
इधर विधान परिषद में भी राजद और कांग्रेस के पार्षदों ने भारी हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्षद वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
यहां हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ और सरकार की ओर से जवाब दिया जाने लगा।इसी हंगामा के बीच सभापति भी चुटकी लेने से खुद को रोक नहीं पाये। सभापति ने ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को सलाह दी कि मंत्री जी कान में इयरफोन लगाइए तब न सुनाई पड़ेगा। पहले कान में लगा लीजिए तब प्रश्नकर्ता के सवाल को सुन पाइएगा। मंत्रीजी ने फौरन इयरफोन लगाया और जवाब दिया।
Comments are closed.