तेजस्वी ने खो दिया है मानसिक संतुलन, राय की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई RJD
पटना : बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष द्वारा भाजपा नेता सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर दिए गए बयान पर अब भाजपा के तरफ से पलटवार शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में एनडीए की ओर से नित्यानंद राय सीएम के चेहरे होंगे। इस बात की चर्चा होने से ही तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है। इन बातों से तेजस्वी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। यही वजह है कि राजद नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।
दरअसल, सोमवार को बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव का मतदान कर वापस आए तेजस्वी ने कहा कि जब नित्यानंद राय कहीं भी मंत्री नहीं थे तो वह राजद में शामिल होने को लेकर हमारे पास आए थे और उन्होंने कहा था कि उनको भाजपा में अब मन नहीं लग रहा है। अब तो मेरे ऊपर बयानबाजी करते हैं, इसलिए इस तरह के लोगों की बातों पर हम विशेष ध्यान नहीं देते हैं।
नित्यानंद राय के बढ़ते कद से तेजस्वी को परेशानी
वहीं, तेजस्वी का ये कहना कि राय भाजपा छोड़कर राजद में शामिल होने गए थे पर बिहार में सियासी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। भाजपा के तरफ से इसे फिजूल की बातें बताई जा रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया और बिहार की जनता ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया था। वहीं, नित्यानंद राय के नेतृत्व में भाजपा 39 सीटें जीती।
उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय के बढ़ते कद और सीएम पद के चेहरे की चर्चा से तेजस्वी अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़े दल का जो नेता बना हो और जिसका केंद्र और बिहार में सरकार हो, वो राजद में जाने के बारे में क्यों सोचेंगे। तेजस्वी यादव को इस तरह की गलत बयानबाजी नहीं करना चाहिए। उन्हें अपना दिमाग का इलाज करना चाहिए।
बहरहाल, देखना यह है कि तेजस्वी यादव के इस सवाल पर कब तक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के तरफ से जबाव दिया जाता है और इसके इतर खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आगे आकर इस मामले में सफाई दे कर सबकुछ साफ करते हैं।