Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

तेजस्वी का दावा, 2021 में बिहार में होंगे विधानसभा चुनाव

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों, गत विधानसभा चुनाव में दल के प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा का मध्यावधि चुनाव होगा और यह चुनाव 2021 में होगा। तेजस्वी ने इस चुनाव को लेकर अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है।

तेजस्वी ने कहा कि पार्टी हित में जो सही होगा वह कदम उठाएंगे। इसके लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरी छूट दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी को हार जिन वजहों से हुई है, उसकी समीक्षा की जाएगी और उस पर एक्शन लिया जायेगा। राजद नेता ने कहा कि जो पार्टी में रहते हुए पार्टी के नताओं को हरवाया है, उन्हें माफ़ नहीं किया जायेगा।

तेजस्वी ने कहा कि पिताजी की गैरमौजूदगी में हमलोग चुनाव लड़े। हमलोगों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। उनके तरफ पीएम, सीएम, अधिकारी व मीडिया लगी थी। हमलोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और जनता का काफी समर्थन मिला।

कम सीटें आने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि गड़बड़ी की सूचना मिली है, उसकी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन में कुछ सीटें इधर-उधर हो जाती है। सभी का प्रयास होता है ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। लेकिन, जिन सीटों पर हम बेहतर कर सकते थे वहां हमें निराशा हाथ लगी। तीसरे फेज में हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उसकी समीक्षा करेंगे।

विदित हो कि चुनाव के बाद सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों, गत विधानसभा चुनाव में दल के प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही है। इस बैठक में गत विधानसभा चुनाव की चर्चा के साथ हीं केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानून पर चर्चा हुई।