Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा : मुख्य केंद्र है बिहार

पटना : बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। वहीं कोरोना काल में बेरोजगारी और बढ़ती हुई देखने को मिल रही है। मई महीने से लेकर अबतक बिहार में 1.35 लाख बेरोजगार बढ़े हैं। वहीं इस बीच बिहार में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है। यहां 78 प्रतिशत बेरोजगार ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट वाले हैं।

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा 16 वर्षों की एनडीए सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही काम कर रही है। एनडीए सरकार ने चुनाव के वक्त कहा था कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सरकार ने 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा नहीं की की जा रही है। एनडीए सरकार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 11.9 प्रतिशत है। जबकि वहीं बिहार में बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत है। वहीं इस कोरोनाकाल में इसमें बढ़तोरी देखने को ही मिली है।