Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू-राबड़ी के बिना तेजस्वी और तेज की नहीं कोई औकात, राजद में पैसे के बिना नहीं मिलता पद

पटना : भाजपा के राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव समेत पूरे लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पति-पत्नी के शासनकाल में बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम ही नहीं होता था।

टिकट बेचने का आरोप

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर टिकट बेचने का आरोप लगा है और इनलोगों पर एफआईआर भी हुई है। ऐसे में लालू लालू परिवार पर लगातार हमलावर रहने वाले भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को एक और मौका मिल गया है, और उन्होंने इस मौके पर भरपूर फायदा भी उठाया है।

लालू परिवार को चढ़ावा

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में सरकार के अंदर जो लोग मंत्री बनते थे वह भी लालू परिवार को चढ़ावा चढ़ाते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लालू और राबड़ी के बगैर तेजस्वी और तेजप्रताप की कोई औकात नहीं है। सुशील मोदी ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की तस्वीर आरजेडी के पोस्टर बैनर से हटा दी गई हो लेकिन अब एक बार फिर लालू यादव की तस्वीर सामने कर दी गई है। हकीकत यह है कि तेजस्वी की औकात लालू यादव के बगैर कुछ भी नहीं है।

बहुत ज्यादा अचरज करने की जरूरत नहीं

इसके साथ टिकट बेचने के नए प्रकरण को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार जो खेल बिहार की राजनीति में लंबे अरसे से करता रहा है उसको देखते हुए इस नए मामले को देखकर बहुत ज्यादा अचरज करने की जरूरत नहीं है।

 पैसे देने वालों को ही पद

इसके साथ ही सुमो ने कहा कि बक्सर एवं भागलपुर के कुछ लोगों ने पैसे लेकर टिकट न देने का आरोप राजद पर लगाया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरह पैसे लेकर काम करने का काम अब तेजस्वी कर रहे हैं। बात राज्यसभा सांसद की हो या एमएलसी की सभी ने राजद को पैसे देकर सीट हासिल की है। शराब माफिया, बालू माफिया और बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्टर भी राजद के एमएलसी हैं। राजद में कोई कार्यकर्ता एमएलसी नहीं बनता बल्कि पैसे देने वालों को ही यह नसीब हो पाता है।

6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश

बता दें कि, पटना की एक अदालत ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती समेत 6 लोगों के खिलाफ पैसे लेकर टिकट देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का फरमान जारी किया है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश जारी किया गया।