स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी के लिए तेजस्वी ने किया राशि आवंटित

0

पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है । राज्य में हर रोज करीब हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां कोरोना का संक्रमण न हो। इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए स्वास्थ्य उपकरण की खरीदारी के लिए एक करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

राजद नेता ने वैशााली के जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि जिले के रेफरल अस्पताल , मोहनपुर प्रखंड,राघोपुर और बिदुपुर पीएचसी के लिए 100 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, पचास ऑक्सीजन ट्रॉली, 50 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 200 ऑक्सीजन मास्क, 50 बेड गद्दा सहित 100 बेड और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने को कहा है।

swatva

तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस राशि से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी अति शीघ्र की जाए। साथ ही यदि स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी में यदि राशि कम पड़े तो तत्काल उन्हें अवगत कराया जाए। तेजस्वी ने बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले और मरीजों को अस्पतालों में हो रही परेशानी को को देखते हुए यह फैसला लिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here