PM की सलाह मान गए तेजस्वी, LALU की जीप के साथ जमकर किया WORKOUT
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव वजन घटाने में जुट गए हैं। इसको लेकर वह कभी अपना सबसे अधिक लगाव वाला खेल क्रिकेट खेल रहे है, तो कभी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की फेवरेट जीप को ही खिंचते नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव के इस महेनत के पीछे की कहानी
दरअसल, उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, हमें यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है।’, इन चंद लाइनों के साथ राजद नेता की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। ट्ववीट किए गए इस वीडियो में राजद नेता कसरत करने में जुटे नजर आ रहे। वो पहले जीप को पूरा जोर लगाकर पीछे खींचते दिख रहे हैं, फिर धक्का देकर आगे ले जाते हुए भी नजर आए। इससे पहले आरजेडी नेता घर पर ही क्रिकेट खेलते नजर आए थे। ऐसा माना जा रहा कि, तेजस्वी यादव के इस महेनत के पीछे की कहानी यह है कि कुछ दिन पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आए थे तो उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना वजन कम करने की सलाह दी थी। उसके बाद ही तेजस्वी ने अपनी फिटनेस की ओर ध्यान देना शुरू किया है।
बता दें कि, तेजस्वी जिस जीप को खीचतें हुए नजर आ रहे हैं, यह वही जीप है जिसे पिछले साल जब लालू यादव जेल के बाद पटना आए थे तो चलाया था और ट्वीट किया था कि आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।
गौरतलब हो कि,जिस जीप को तेजस्वी यादव धक्का दे रहे थे, उसे लालू यादव ने 1985 में खरीदा था। जब वो विधायक चुने गए थे तब यह जीप भारतीय सेना द्वारा नीलाम की गई थी। लालू यादव ने ये जीप 5 हजार रुपए में खरीदी थी। लालू यादव जीप को खरीदने के लिए खुद पश्चिम बंगाल के पानापुर गए थे।