तेजप्रताप का पोस्टर वॉर, पांडेय से कहा : ‘डरिए मत, वापस आ जाइए लोगों का क्या है भूल जाएंगे ‘
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। राज्य में हर रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं राज्य में फैले महामारी के बीच जनता त्राहिमाम कर रही है। साथ ही इस महामारी के दौर में जनता द्वारा हर रोज पोस्टर लगा कर अपने जनप्रतिनिधियों की तलाश की जा रही है। अब इसी बीच राजद नेता और बिहार के पुर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल नेटवर्किंग पर वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गुमशुदगी का एक पोस्टर पोस्ट किया है।
तेजप्रताप यादव ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें लिखा है कि प्रिय मंगल पांडेय जी (स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार) इस कोरोना महामारी में सारे बिहार वासियों को छोड़कर आप कहां चले गए हैं। डरिए मत, वापस आ जाइए। लोगों का क्या है दो-चार दिन में फिर लोग भूल जाएंगे जिससे आप फिर से अपने भ्रष्टाचारी व्यवस्था को आसानी से चला पाएंगे। आपको कोई कुछ नहीं कहेगा।
इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि इनका पता बताने वाले आकर्षक इनाम के हकदार होंगे।साथ ही लिखा गया है कि निवेदक बिहार की परेशान जनता।
मालूम हो कि इससे पहले गत रात ट्वीटर पर हैशटैग रिजाइन अमंगल पांडेय ट्रेंड करवाया गया। ऐसे में तेज प्रताप के इस पोस्ट को भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं और मंगल पांडेय को गुमशुदा बताकर उनकी तलाश कर रहे हैं।
मालूम हो की इससे पहले उन्होंने कहा कि वर्ल्ड का सबसे बेस्ट अस्पतालों में एक पीएमसीएच आता है लेकिन कोरोना काल में इसकी स्थिति बेहद खराब है। पीएमसीएच की यह स्थिति सरकार की नाकामियों के कारण हुई है। जिसकी पैरवी और पहुंच है उसे अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड आसानी से मिल जाता है लेकिन जो गरीब गुरबा है उन्हें यह नसीब नहीं हो पा रही है।