भाई से मिलने पहुंचे राबड़ी आवास पहुंचे तेज, तेजस्वी के खास पर लगाया बड़ा आरोप
पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से खासा नाराज चल रहे हैं। इसी कड़ी में नराज तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे।
दरअसल, राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा छात्र राजद का कमान बदलने के बाद तेजप्रताप यादव नराज हो गए थे और उन्होंने जगदानंद सिंह पर तमाम तरह के आरोप भी लगाए थे। वहीं, इसका पलटवार करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा था कि वह तेजप्रताप यादव को नहीं जानते हैं और पार्टी में उनके एक मात्र नेता लालू यादव हैं।
वहीं, लगातार बढ़ रहे इस घमसान के निपटारे के लिए तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचे, लेकिन तेजप्रताप के राबड़ी आवास पहुंचने के बाद पार्टी में उनकी औकात का उनको आभास हुआ।तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव से बातचीत नहीं की है जिसके बाद तिलमिलाए तेजप्रताप राबड़ी आवास से निकल गए।
इसके बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह अपने अर्जुन से बात करने आए थे लेकिन महज 5 मिनट के बाद ही संजय यादव उन्हें तेजस्वी से बातचीत करने नहीं दे रहे हैं।
तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनकी बात शुरू ही हुई थी तभी संजय यादव ने उन्हें रोक दिया। तेजप्रताप ने बताया कि संजय यादव उन दोनों भाइयों के बीच में आ गए और उन्हें अपनी बात रखने से रोक दिया। इतना ही नहीं संजय यादव तेजस्वी को लेकर वहां से चले भी गए।