पारिवारिक साजिश के शिकार हुए तेजप्रताप यादव : अरविन्द सिंह
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और राजद विधायक तेजप्रताप यादव पारिवारिक साजिश के शिकार हुए है।
तिवारी का राजद में क्या हैसियत
अरविंद सिंह ने कहा कि शिवानंद तिवारी का राजद में क्या हैसियत है, यह पूरे बिहार जानता है। वें खुद ही पद के लिए बेचैनी में कुछ भी करते और बोलते रहते हैं, वें खुद राजद में आतिथि कलाकार है,और वें सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप को कहते हैं कि वो राजद का हिस्सा नहीं है राजद से निकल चुके हैं।
जगदानंद सिंह भी कर चुके हैं बेज्जती
इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि तेजप्रताप यादव को राजद में शिवानंद तिवारी उनका औकात और हैसियत बता रहें है। तो इससे तेजप्रताप को सोचना चाहिए कि इसके पहले से ही जगदानंद सिंह ने उनका बेज्जती करते हुए कहा था कि मैं तेज प्रताप को नहीं जानता हूं। इससे उनको समझ लेना चाहिए कि पार्टी में पद और संपत्ति के लिए पारिवारिक साजिश के शिकार हुए हैं।
छोटे भाई को देना चाहिए सफाई
अरविंद सिंह ने कहा कि यदि राजद और तेजप्रताप यादव को लगता है कि वह पारिवारिक साजिश के शिकार नहीं हुए हैं तो उनके पिता और राजद सुप्रीमो को कुछ बयान देना चाहिए था।साथ ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी अपने बड़े भाई को लेकर बयान आना चाहिए था।
मां- पापा को किया अलग
अरविंद कहा है कि तेजप्रताप यादव को उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने मां – पिताजी राजद सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी जी को भी तेजप्रताप से अलग कर दिया गया है। यहां तक की पूरे परिवार को साजिश के तहत तोड़ दिया गया है।
यह कौन कर सकता है..? आप सब जानतें
अरविंद सिंह ने कहा कि यह कौन कर सकता है..? आप सब जानतें है। आपके छोटे भाई के साजिश के शिकार हुए हैं, आप जिनको अर्जुन समझ रहे थे, वें आपके लिए दुर्योधन निकले। आप अपने आप को दुर्योधन से बचाइए। अब आपको याचना से कुछ नहीं मिलने वाला नहीं है, महाभारत में आप पढ़ चुके हैं, और याचना नहीं अब रण कीजिए।