तेजप्रताप को अरवल तो तेजस्वी को बनाया गया पटना का प्रभारी मंत्री, यहां देखें पूरी सूची
पटना : बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रियों के विभाग मिलने के उपरांत अब सरकार ने जिला प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी है। महागठबंधन के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी मंत्री- सह – अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समिति मनोनीत किया गया है। जिमसें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पटना और भोजपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को नालंदा और शेखपुरा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा बिहार सरकार के तरफ से जो प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की गई है। उसमें ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव को पूर्णिया और किशनगंज जबकि आलोक कुमार मेहता को सिवान का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को अरवल जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। तो मो. आफाक आलम को बक्सर का प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेवारी दी गई है। वहीं, नीतीश कुमार के काफी करीबी बताए जाने वाले अशोक चौधरी को रोहतास और जमुई, जबकि श्रवण कुमार को समस्तीपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा जिन मंत्रियों को प्रभारी मंत्री बनाया गया है, उनकी पूरी सूची यहां उपलब्ध करा दी गई है