वाराणसी में तेजप्रताप को होटल से निकाला, सामान बाहर फेंका
पटना : गंगा महाआरती में शामिल होने वाराणसी पहुंचे बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को बीती रात होटल के मालिक ने बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं होटल मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने तेजप्रताप समेत उनके सुरक्षाकर्मियों व स्टॉफ का सामान भी कमरे से बाहर फेंक दिया। राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेजप्रताप दो दिनों के वाराणसी के दौरे पर हैं।
जानकारी के अनुसार तेजप्रताप जिस होटल में ठहरे थे उसके कर्मियों ने उनके सुरक्षाकर्मियों का लगेज कमरे से निकालकर होटल के बाहर रख दिया। उस समय तेजप्रताप अपने स्टॉफ के साथ अस्सी घाट दर्शन करने गए थे। लौटने पर उन्होंने अपने स्टॉफ का सामान रिशेस्पशन के बाहर देखा तो वे नाराज हो गए। स्थानीय सिगरा थाने में उन्होंने एक लिखित शिकायत दी और रात में ही होटल छोड़ दिया।
पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि तेजप्रताप की गैरमौजुदगी में होटल का कमरा खोल सुरक्षाकर्मियों का सामान होटल कर्मियों ने बाहर रखा था। पुलिस से अपनी शिकायत में तेजप्रताप ने होटल प्रबंधन पर काफी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी को देखने के बाद पता चला कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोला गया है।