तेज प्रताप ने दिल्ली AIIMS और लालू की सेवा में लगे ‘चापलूसों’ को लताड़ा

0

नयी दिल्ली/पटना : लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने दिल्ली एम्स पर बड़ा निशाना साधते हुए वहां भर्ती उनके पिता लालू को गीता का पाठ करने से रोकने का आरोप लगाया। इसके साथ ही तेज प्रताप ने लालू की सेवा में वहां लगे ‘अपनों’ को भी जमकर लताड़ा। एक ट्वीट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा कि लालू यादव को फिलहाल अपने परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है। उन्हें चापलूसों की जरूरत नहीं हैं।

एम्स पर लालू को गीता पाठ से रोकने का आरोप

लालू प्रसाद यादव पटना के राबड़ी आवास में सीढ़ियो से गिरने के बाद दिल्ली ले जाये गए थे और वे फिलहाल वहां एम्स में इलाजरत हैं। उन्हें एक दिन पहले ही एम्स के सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। अब लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने बड़ा आरोप लगाया कि एम्स में लालू प्रसाद यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका जा रहा है। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बजाप्ता एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। तेज प्रताप ने कहा कि लालू को गीता पाठ से रोकने वाले अज्ञानी को इस महापाप की कीमत चुकानी पड़ेगी।

swatva

इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने एक और ट्वीट में लिखा कि दिल्ली एम्स में कुछ बाहर वाले लोग खुद को मुंह मियां मिठ्ठू बता रहे हैं और भोला-भाला बनकर उनके पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहे हैं। ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here