जगदानंद से भिड़े तेजप्रताप, राजद को बर्बाद करने का लगाया आरोप
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में कहा है कि लालू यादव के वर्तमान में जो हालात हैं उसके पीछे इन्हीं नेताओं का हाथ है इन लोगों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया।
दरसअल राजद कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव जगदानंद पर हमला बोलते हुए कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है लेकिन पार्टी के विधायकों को हमसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। जब वह अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलने जाते हैं तब भी वह उनसे नहीं मिलते है।
इसके आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह 1 घंटे से आकर प्रदेश कार्यालय में बैठे हुए हैं लेकिन उनसे मिलने कोई नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी पत्र भी जगदानंद के इशारे पर ही राजद के किसी भी बड़े नेता ने कुछ लिखने से मना कर दिया। उन्होंने पार्टी को बर्बाद कर दिया है साथ ही वह तानाशाही रवैए पर उतारू है।
जानकारी हो कि तेजप्रताप यादव इससे पहले भी जगदानंद सिंह को लेकर हमला बोलते रहे हैं। उनके हर बार के मामले को राजद सुप्रीमो लालू यादव ज्यादा सुलझा लिया जाता है।
बहरहाल, देखना यह है कि वर्तमान में लालू यादव की सेहत भी खराब चल रही है और वह एम्स में भर्ती हैं साथ ही उनके छोटे भाई और लालू यादव की अनुपस्थिति में पार्टी को देख रहे तेजस्वी यादव भी पटना से बाहर हैं ऐसे में एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने जो मोर्चा खोला है उसको कैसे रोका जाता है।