Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

MLC चुनाव में तेज को चहिए राजद कोटे की 25% सीट, अन्यथा…

पटना : लालू-राबड़ी के युवराजों के बीच अब पार्टी में हिस्सेदारी को लेकर मनमुटाव शुरू हो गया है। लालू के बड़े लाल का कहना है कि, राजद में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि विधान परिषद चुनाव के लिए सारे टिकट तेजस्वी यादव ही बाटेंगे।

बता दें कि, स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद 24 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में लालू के बड़े युवराज तेजप्रताप यादव को 6 सीट चाहिये, जिस पर वे अपने समर्थकों को खड़ा कर सकें। हालांकि यह मांग तेजप्रताप खुद से करने के बजाय अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के जरिये मांग करा रहे हैं। उनकी इस मांग के साथ में चेतावनी भी दी जा रही है।

छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि बिहार के ज्यादातर छात्र और युवा तेज प्रताप यादव के साथ हैं। तेजप्रताप यादव के छात्र जनशक्ति परिषद से बिहार के ज्यादातर युवा जुड़ चुके हैं।ऐ सी स्थिति में राजद को चाहिये कि वह एमएलसी चुनाव में कम से कम 25 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार को चुनने का काम तेजप्रताप यादव के जिम्मे छोड़ दें। तेजप्रताप यादव छात्र जनशक्ति से जुड़े 6 लोगों को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनायेंगे।

प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि राजद को यह समझाना चाहिए कि पांडव महाभारत की लड़ाई बिना कृष्ण के नहीं जीत सकते थे, ठीक उसी प्रकार राजद भी यह लड़ाई बिना तेजप्रताप यादव के नहीं जीत सकती है। इसका सबूत दो सीटों पर हुए विधानसभा के उपचुनाव में मिल चुका है।