पटना : पटना आर्ट्स एवं क्राफ्ट कॉलेज के छात्र आर्ट्स एंड कल्चर स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले आज तीन दिनों से धरना पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जो 6 छात्रों पर 5 हजार रुपये जुर्माना एवं मुकदमा चलाने, 2 छात्रों पर उनके 7वें सेमेस्टर में नामांकन नहीं लेने देने का आदेश जारी हुआ है, उसे शीघ्र वापस लिया जाए तथा कैंसर से पीड़ित छात्रा गिरिजा कुमारी की विशेष परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाए। अपने इसी मांग को लेकर छात्रों ने आज तीसरे दिन भी धरना दिया।
छात्रों ने बताया कि केवल आश्वासन ही मिल रहा है। कोई खास फैसला नहीं लिया जा रहा है। कुलपति ने मामले की समीक्षा के लिए 20 दिसंबर को अनुशासन समिति की बैठक एवं फैसले पर पुनःविचार करने का केवल आश्वासन ही दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाऐंगी तब तक हम सब धरने पर बैठे रहेंगे। आज भी कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडेय ने छात्रों से धरना समाप्त करने की विनती की पर छात्रों ने साफ इनकार कर दिए।
राजन कुमार