पटना : वर्ष 2020 में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH के कार्यकलापों में बड़ा बदलाव होने वाला है। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने अस्पताल में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का संकेत दिए हैं। अधीक्षक ने कहा कि 6 और 7 जनवरी को अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ एक महत्पूर्ण बैठक होने वाली है। बैठक में अस्पताल के कार्यकलापों में सुधार पर विस्तार से चर्चा होगी।
पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि काम में कोताही बरतने वालों पर अस्पताल प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। कार्य में कोताही का समुचित स्पष्टीकरण नहीं देने पर अधिकारी हो या कर्मचारी,सभी को तीन महीने के अंदर निलंबित किया जाएगा। मालूम हो कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के दिशा में बिहार सरकार काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी में 54 सौ बेड का अस्पताल बनाने के लिए आधारशिला रखने वाले हैं।
निशा भारती