Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

तीन डीएसपी शंट, कार्य में लापरवाही का आरोप

पटना : आरक्षी उपाधीक्षकों की कोताही व कार्य में लापरवाही अब पुलिस व गृह विभाग को बर्दाश्त नहीं। कुछ दिनों पूर्व हुई कार्रवाई के बाद आज गृह विभाग ने तीन डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कार्रवाई के घेरे में समस्तीपुर पटोरी के डीएसपी विजय कुमार, मधुबनी में तैनात डीएसपी कामिनी बाला व रोसड़ा के तत्कालीन डीएसपी अरूण कुमार दुबे पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें शंट कर दिया है। तीनों अधिकारियों को अलग-अलग विभाग में पदस्थापित किया गया है।
इन पर आरोप है कि पदस्थापन के दौरान इन पदाधिकारियों ने न केवल पद का दुरूपयोग किया बल्कि कर्तव्य में लापरवाही भी बरती। इन पदाधिकारियों पर पहले शोकॉज भी किया गया था। जवाब संतुष्ट नहीं मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।