नवादा : पुलिस की कार्यप्रणाली को ले कर आए दिन सवाल उठते रहते है। पर पुलिस है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। ताज़ा मामला नवादा के सिरदला का है जहां एक युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजनों ने जब इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे तब पुलिस का जवाब सुन उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
मामला नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव का है, इसी गाँव के रहनेवाले मदन महतो के पुत्र राजेश कुमार (25 वर्ष) अचानक से पिछले शनिवार से गायब हो गए है। परिजनों से युवक की खोजबीन की पर उन्हें कही उसका अतापता नहीं चला। इस घटना के बाद परिजन काफी परेशान है।
परिजनों ने बताया कि युवक किसी काम से सिरदला शनिवार को गया था। जो अबतक लौट कर नहीं आया है। परिजनों ने इसकी सूचना सिरदला थाना देने गए, तो पुलिस ने उन्हें स्वयं से ही खोजबीन करने का हवाला देकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की और मामले को टाल दिया।
जब इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।