शिक्षक नियमावली के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, पटना में प्रतिरोध मार्च
पटना : नई शिक्षक नियमावली और इसके तहत बीपीएसएसी के माध्यम से टीचर बहाली के विरोध में आज शनिवार को राजधानी पटना में शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला। ये शिक्षक उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए बहाली के लिए एक और परीक्षा लिये जाने का विरोध कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले निकाले गए इस प्रतिरोध मार्च के कारण राजधानी में जगह-जगह जाम की स्थिति रही।
प्रतिरोध मार्च में शामिल शिक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस क्रम में उन्होंने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को वापस लेने की मांग की। उधर खबर है कि बिहार के बाकी शहरों में भी नियोजित शिक्षकों ने नीतीश सरकार की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नीतीश सरकार ने इससे पहले प्रदर्शन करने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन यह चेतावनी पूरी तरह बेअसर रही।