Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

विधानसभा घेराव करने पटना की सड़कों पर उतरे हजारों शिक्षक

पटना : बिहार की नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत सरकार की डोमिसाइल उपबंध के खिलाफ आज मंगलवार को राजधानी पटना में हजारों शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तहत करीब 20 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की योजना आज विधानसभा का घेराव करने की है जिसे लेकर सदन के आसपास और गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ प्रदर्शन

शिक्षक अभ्यर्थियों के विधानसभा घेराव के मद्देनजर पुलिस ने गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल के पास सभी चार गेट को बैरिकेट कर दिया है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की जगह बीपीएससी से परीक्षा देने की बात कर रही है। यह हमें मंजूर नहीं है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा डोमिसाइल उपबंध को लेकर भी शिक्षक अभ्यर्थी काफी उत्तेजित हैं। आज के प्रदर्शन में नियोजित शिक्षकों के साथ सीटेट और बीटेट अभ्यर्थी भी मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।