जिलों से मंगाई शिक्षक भर्ती की रिक्तियां, परीक्षा से भाग क्यों रहे : मंत्री

0

पटना : बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत भर्ती के लिए जिलों से रिक्तियां मंगाई हैं। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं और शिक्षक बहाली के लिए बहुत जल्द विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षक भर्ती नीति को लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं। वे इसमें नियुक्ति के लिए परीक्षा देने से बचना चाह रहे। लेकिन गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए कड़े फैसले लेने जरूरी हैं। शिक्षक परीक्षा देने से भाग क्यों रहे हैं? यह समझ नहीं आ रहा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग शिक्षक और अभ्यर्थी संघों को बरगला रहे हैं। अभी कई शिक्षक क्या पढ़ाते हैं, उन्हें खुद नहीं पता रहता। ऐसे में गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बीपीएससी से परीक्षा लेकर बहाली करना आवश्यक है। बिहार सरकार ने हाल में ही शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को मंजूरी दी है।

swatva

नई नियुक्ति नियम के तहत अब शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी से होगी जिसमें सीटीईटी, एसटीईटी और टीईटी पास कैंडिडेट शिक्षक बनने के लिए अधिकतम तीन बार परीक्षा दे सकेंगे। बहाली के बाद अब शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा और उनकी रेगुलर बहाली होगी। लेकिन सीटेट, टेट और एसटेट पास अभ्यर्थी अब फिर बीपीएससी से एक और परीक्षा देने से मना करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here